8:10 pm Saturday , 3 May 2025
ब्रेकिंग न्यूज़

12वीं पास निःशुल्क कर सकते हैं कम्प्यूटर एवं फैशन डिजानिंग कोर्स

बदायूँ: 31 जनवरी। जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी ले0 कर्नल संदीप सिंह ने जनपद बदायूँ के भूतपूर्व सैनिक के आश्रितों/दिवंगत सैनिकों की पत्नियों एवं उनके आश्रितों/शहीद वीर नारियों एवं उनके अश्रितों को जानकारी देते हुए बताया कि सूचित किया है उनके लिए वित्तीय वर्ष 2025-26 में निदेशालय सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास उ0प्र0 लखनऊ द्वारा इनफारमेशन टेक्नालाजी प्रशिक्षण (480 घंटे) का कम्प्यूटर कोर्स, टैली प्रशिक्षण कोर्स (180 घंटे), एवं कम्प्यूटर फैशन डिजाइनिंग कोर्स (300 घंटे) निःशुल्क सरकार द्वारा कराये जाने का प्रावधान है।
उन्होंने कहा कि इच्छुक 12वी(इण्टरमीडियट परीक्षा) पास अभ्यर्थी अपना प्रार्थना पत्र, एक फोटो, आधार कार्ड की प्रति, हाई स्कूल व 12वीं की मार्कशीट की छायाप्रति इस कार्यालय में किसी भी कार्य दिवस में अतिशीघ्र जमा करायें।

About Samrat 24

Check Also

बाबा इन्टरनेशनल स्कूल में पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए पर्यटकों को दी गयी श्रृद्धाजलि

बिल्सी:- नगर के बाबा इंटरनेशनल स्कूल में जम्मू कश्मीर के पहलगाम के वैसरन घाटी में …