भारतीय महिला टीम ने लगातार दूसरी
बार जीता अंडर-19 वर्ल्ड कप, साउथ अफ्रीका को मिली एकतरफा हार
टूर्नामेंट में अब तक अजेय रही भारतीय टीम रविवार को यहां महिला अंडर-19 टी-20 विश्व कप के फाइनल में जब दक्षिण अफ्रीका को 9 विकेट से हराकर लगातार दूसरा खिताब जीत लिया है। भारत का अब तक का अभियान शानदार रहा है और उसने टूर्नामेंट में अपने सभी मैच जीते हैं। साउथ अफ्रीका के खिलाफ फाइनल मुकाबले में गेंदबाजों के कमाल के बाद भारतीय बल्लेबाजों ने भी कमाल का प्रदर्शन किया। 82 रन के टारगेट का पीछा करते हुए टीम इंडिया ने सिर्फ एक विकेट गंवाया। टीम इंडिया की ओपनर जी कामिनी सिर्फ 8 रन बनाकर आउट हो गईं थी। हालांकि दूसरी ओपनर और इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली जी त्रिसा ने 33 गेंदों में नाबाद 44 रन की पारी खेली। वहीं सानिका चालके 22 गेंदों पर 26 रन बनाकर नाबाद लौटीं।