8:11 pm Saturday , 3 May 2025
ब्रेकिंग न्यूज़

पांच दिन पहले कस्बा में सफाई कर्मी केहर सिंह की हत्या के मामले में पुलिस ने पत्नी रेखा और उसके प्रेमी पिंटू को शुक्रवार को जेल भेज दिया

फतेहगंज पश्चिमी। पांच दिन पहले कस्बा में सफाई कर्मी केहर सिंह की हत्या के मामले में पुलिस ने पत्नी रेखा और उसके प्रेमी पिंटू को शुक्रवार को जेल भेज दिया।हालांकि आत्महत्या और हत्या के बीच गुत्थी उलझ गई है।पुलिस ने दोनो को दोषी तो मानकर जेल तो भेज दिया।लेकिन दोनो ने उसका गला घोटकर कुंडे से कैसे लटका दिया।पुलिस इसके लिए जांच करने का हवाला दे रही है।
जानकारी के मुताबिक थाना अलीगंज के गांव खेलम देहा जागीर निवासी केहर सिंह स्थानीय नगर पंचायत में सफाई कर्मी के रूप में नौकरी करता था।अपनें पूरे परिवार के साथ कार्यलय के पास किराए के मकान में रहता था।पांच दिन पहले 13 अप्रैल दिन रविवार को उसका शब कमरे के अंदर पंखे के कुंडे से खुलता मिला था।पुलिस के मुताबिक कमरा अंदर से बंद था।पत्नी रेखा की चीख पुकार पर मोहल्ले और मकान में रह रहे अन्य किराए दारो ने दरवाजा तोड़कर केहर सिंह के शब को कुंडे से उतारा था।सूचना पर पहुंचे परिजनों में भाई अशोक कुमार की तहरीर पर पुलिस ने पोस्टमार्टम कराया था।रिपोर्ट आने पर पुलिस चकित रह गई।रिपोर्ट में गला दबाकर मारने का खुलासा हुआ था।जिस पर पुलिस ने दो दिन बाद पत्नी रेखा और उसके प्रेमी पिंटू को उठाकर पूछताछ की।जिसके मुताबिक थाना प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार चतुर्वेदी ने बताया पत्नी रेखा इलाके के एक मेडिकल कालेज में नौकरी करने जाती थी। मेडिकल कालेज के रसोई घर में उसके साथ जनपद अलीगढ़ थाना धनीपुर मंडी के गांव सिंधौली निवासी पिंटू उर्फ टिंकू भी नौकरी करता था।दोनो में प्रेम प्रसंग हो गया।जिसका पता जब केहर सिंह को लगने पर उसनें विरोध करना शुरू कर दिया।मेडिकल कालेज नही जाने का दबाव बनाया।लेकिन रेखा नही मानी।बताया 13 अप्रैल को उसने पिंटू से मिलकर चूहे मारने की दवा केहर सिंह पिलाई थी।गला घोंटने सवाल पर पुलिस उलझ गई है।अगर दोनो ने गला घोटकर मारकर उसे कुंडे से लटकाया तो कमरे का दरवाजा अंदर से कैसे बंद हुआ है।जिस पर एसपी ग्रामीण उत्तरी मुकेश मिश्रा ने अग्रिम जांच करने की बात कही है।

फतेहगंज पश्चिमी से संवाददाता डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट।

About Samrat 24

Check Also

जायंट्स ग्रुप ऑफ़ महिला समृद्धि द्वारा 1 मई मजदूर दिवस के अवसर पर मजदूरों को सम्मानित किया गया

बिसौली। जायंट्स ग्रुप ऑफ़ महिला समृद्धि द्वारा 1 मई मजदूर दिवस के अवसर पर मजदूरों …