7:31 am Saturday , 3 May 2025
ब्रेकिंग न्यूज़
Samrat

लापरवाही-आखिर नपा ने हटवाया गिरा पेड़, हटाने से ज्यादा का नुक़सान हुआ रेलवे विभाग का

उझानी बदायूं 21 अप्रैल। सरकारी विभागों की लापरवाही का नमूना देखना है तो आईए उझानी -रेलवे स्टेशन के गेट के सामने दस दिन पहले आंधी से गिरे पेड़ को काफी जद्दोजहद के बाद नगरपालिका परिषद के कर्मचारियों ने सडक से हटाकर रास्ता साफ कर दिया। अगर इस पेड़ को पहले ही हटा दिया जाता तो रेलवे की बाउंड्री ना चटकती ओर ना ही सडक किनारे की सड़क नीचे धंसती, अब पेड़ हटाने के खर्चे से ज्यादा सड़क सही कराने व चटकी बांउड्री को सही कराने में रेलवे विभाग को रूपये खर्च करने पड़ेंगे। वाहन चालकों को परेशानी हुई सो अलग। बताते चलें कि दस दिन पहले आई आंधी में रेलवे गेट के सामने सड़क पर एक पेड़ गिरने से वाहनों को निकलने को जगह कम रहने से दो दिन ओवरलोड ट्रैक्टर-ट्राली पलट गई।वजह सड़क की साईड का नीचे धंसना, रेलवे स्टेशन पर माल की लोडिंग अनलोडिंग के चलते सडक पर दिन-रात भारी वाहनों का आना-जाना लगा रहता है। जिम्मेदारों ने जानकारी होने के बाद भी इस ओर ध्यान ना दिया लगातार दो दिन गेंहू लदी ट्रैक्टर ट्राली सडक मे फंसने पर धाराशाई हो गई। चालकों को हजारों रुपए खर्च कर गेंहू की बोरियों उतार कर ही फंसे ट्रैक्टर निकालने पड़े। इससे रेलवे स्टेशन की बांउड्री भी चटक गई। उसे सही ना कराया गया तो वह भी किसी दिन धाराशाई हो जाएगी। रेलवे विभाग पर पुरानी कहावत सही हो गई कि गन्ना ना दिया भेली देनी पड़ी। बामुश्किल दो हजार में पेड़ सडक से हट जाता मगर जिम्मेदारों की लापरवाही के चलते रेलवे विभाग को अब लाखों खर्च करने पड़ेंगे। सडक धंसने से फिर किसी हादसे के होने से इंकार नहीं किया जा सकता।

About Samrat 24

Check Also

Samrat

अब गलत चालान हुआ है तो करें शिकायत ,होगा निरस्त

बदांयू 21 अप्रैल। सरकार ने अब यातायात नियमों में कुछ बदलाव के संकेत दिए हैं। …