7:43 am Saturday , 3 May 2025
ब्रेकिंग न्यूज़
Samrat

बिल्सी में आवारा साड़ ने होमगार्ड को रौंदा, हुआ घायल

बिल्सी। डयूटी खत्म करके बाइक से वापस अपने गांव जा रहे एक पुलिस होमगार्ड को एक आवारा सांड ने गांव दिधौनी के पास उनकी बाइक को रौंद दिया। जिससे वह घायल हो गया। जिनका उपचार सरकारी अस्पताल में चल रहा है। क्षेत्र के गांव बैरमई खुर्द निवासी एवं पुलिस में होमगार्ड के पद पर तैनात रमेश चंद्र गुप्ता रविवार की शाम अपनी ड्यूटी को खत्म करके वापस अपने गांव बाइक से जा रहे थे। जैसे ही उनकी बाइक गांव दिधौनी के पास पहुंची, तभी बीच सड़क पर घूम रहे एक आवारा सांड ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। जिससे वह घायल हो गए। मौके पर एकत्रित हुए लोगों ने सांड को भगाया। साथ ही घायल हुए रमेश चंद्र को इलाज के लिए नगर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया।

About Samrat 24

Check Also

सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर लगाया किसान पंजीकरण का मेगा कैम्प

सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर किसान पंजीकरण का मेगा कैम्प भी तहसील बिलसी में …