7:14 pm Friday , 2 May 2025
ब्रेकिंग न्यूज़

बदायूं : इंजीनियर्स संगठन का निलंबन और तबादलों के विरोध में धरना

संगठन ने अधिकारियों पर मनमानी व उत्पीड़न का लगाया आरोप, अनिश्चित कार्यबहिष्कार की घोषणा

बदायूं। राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर्स संगठन की बदायूं शाखा ने जेई समेत अन्य कर्मचारियों के खिलाफ निलंबन और तबादले की कार्रवाई को गलत बताते हुए सर्किल ऑफिस परिसर बदायूं में धरना दिया।इंजीनियरों ने अधिकारियों पर मानसिक उत्पीड़न करने का आरोप लगाकर जमकर नारेबाजी की। उसके बाद सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा।
Samrat

(आपके शहर की हर बड़ी-छोटी खबर, अब पहुंचेगी सबसे पहले!
मोहल्ले के कार्यक्रम, स्थानीय आयोजन या कोई खास खबर —
हमें भेजिए WhatsApp पर: 9761988600
आपकी खबर, अब सबकी नज़र!)

धर्मात्मा कुमार गौड ने कहा कि बिल्सी के एसडीओ शोएब अंसारी को लापरवाही बरतने की बात कहकर निलंबित कर दिया। वही संगठन की बदायूं शाखा के सचिव इंजीनियर रवि कुमार, जिला उपाध्यक्ष इंजीनियर रणवीर सिंह का नियम विरुद्ध तरीके से तबादला कर दिया। श्री गौड ने कहा कि अगर अनैतिक समस्त प्रकरणों को निरस्त नहीं किया जाता है। तब तक अनिश्चित कार्यवाहिष्कार पर रहकर अधीक्षण अभियंता कार्यालय के समक्ष विरोध सभा करेंगे। धरने पर बैठे इंजीनियरों ने मनमानी का आरोप लगाते हुए मुख्य अभियंता प्रथम और अधीक्षण अभियंता बदायूं के खिलाफ नारेबाजी की। धरना स्थल पर रणवीर सिंह, रजनीश, रवि, सचिन, बालमुकुंद, राजेश चंद्र, महेश चंद्र, हरीश, दिनेश कुमार, अमित कुमार, ललित कुमार, पंकज गुप्ता आदि अवर अभियंता उपस्थित रहे।

About Samrat 24

Check Also

तहसीलदार विजय कुमार शुक्ला ने जनता से सीधा संवाद स्थापित करते हुए अपने कार्यालय में फरियादियों की समस्याएं सुनी

बिसौली। तहसीलदार विजय कुमार शुक्ला ने जनता से सीधा संवाद स्थापित करते हुए अपने कार्यालय …