7:25 am Saturday , 3 May 2025
ब्रेकिंग न्यूज़

एचपी इंटरनेशनल स्कूल ग्रुप डांस प्रतियोगिता के विजेताओं को प्रमाणपत्र वितरित

एचपी इंटरनेशनल स्कूल में अंतर्राष्ट्रीय नृत्य दिवस के अवसर पर आयोजित इंटर हाउस ग्रुप डांस प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागियों को विधिवत रूप से प्रमाणपत्र वितरित किए गए। विद्यालय के सभागार में आयोजित एक सादे मगर गरिमामयी समारोह में यह वितरण किया गया।
इस प्रतियोगिता में सरदार पटेल हाउस ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए पहला स्थान प्राप्त किया था। विजयी टीम में शामिल विद्यार्थियों — प्रज्ञा, परीक्षा, अनुश्री, अविका, प्राची, शुभरअंश, कार्तिकेय और वंश — को प्रधानाचार्य संदीप पांडे द्वारा व्यक्तिगत रूप से प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया।
सर्टिफिकेट पाकर बच्चों के चेहरे पर जो आत्मविश्वास और प्रसन्नता दिखाई दी, वह देखना वास्तव में प्रेरणादायक था।
इस मौके पर विद्यालय निदेशक श्री शिवम पटेल ने कहा, “ऐसे आयोजन विद्यार्थियों के भीतर प्रतियोगी भावना के साथ-साथ प्रदर्शन में निरंतर सुधार की प्रेरणा भी भरते हैं। छात्र जब मंच पर उतरते हैं, तो वे आत्म-अनुशासन, टीमवर्क और आत्म-विश्वास जैसे गुणों को आत्मसात करते हैं।”
Samrat

विद्यालय की निदेशिका श्रीमती सैजल पटेल ने भी अपने उद्बोधन में कहा, “नृत्य सिर्फ एक प्रदर्शन नहीं, आत्मा की वह भाषा है जो बिना बोले सब कह जाती है। जब हमारे विद्यार्थी ऐसे मंचों पर भाग लेते हैं, तो उनमें केवल प्रतिभा ही नहीं, चरित्र भी निखरता है।”
विद्यालय परिवार ने विजेता छात्रों को बधाई देते हुए आशा जताई कि वे भविष्य में भी अपनी कला और लगन से सभी को गौरवान्वित करते रहेंगे।

About Samrat 24

Check Also

अक्षय तृतीया के अवसर पर बालाजी महाराज की असीम कृपा से ग्राम पनौड़ी स्थित डी.के. कोल्ड स्टोरेज का नगर के वरिष्ठ चिकित्सक दीपेंद्र कुमार गुप्ता ने विधिवत भूमि पूजन कर शिलान्यास किया

बिसौली। अक्षय तृतीया के अवसर पर बालाजी महाराज की असीम कृपा से ग्राम पनौड़ी स्थित …