6:28 am Saturday , 3 May 2025
ब्रेकिंग न्यूज़

एचपी इंटरनेशनल स्कूल में ‘हेल्दी टिफिन ऐक्टिविटी’ का आयोजन

एचपी इंटरनेशनल स्कूल में ‘हेल्दी टिफिन ऐक्टिविटी’ का आयोजन किया गया, जिसमें छात्रों ने विविध और पौष्टिक व्यंजन से सजे टिफिन बॉक्स प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। इस ऐक्टिविटी का उद्देश्य छात्रों में स्वस्थ जीवनशैली, संतुलित आहार की महत्ता और जंक फूड से दूरी बनाए रखने की भावना को बढ़ावा देना था।

कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के प्रधानाचार्य संदीप पांडे के प्रेरणादायक भाषण से हुई। उन्होंने कहा, “आज के समय में बच्चों के शारीरिक और मानसिक विकास के लिए हेल्दी डाइट अत्यंत आवश्यक है। घर से लाया गया संतुलित आहार ही बच्चे की असली ऊर्जा है।”
Samrat
ऐक्टिविटी में बच्चों ने फ्रूट चाट, स्प्राउट्स, सब्जी पराठा, दलिया, ओट्स और अन्य स्वास्थ्यवर्धक व्यंजन जैसे टिफिन लाकर रचनात्मकता और संतुलन का अनूठा मेल दिखाया। बच्चों के टिफिन में न केवल स्वाद बल्कि पोषण का भी विशेष ध्यान रखा गया।

विद्यालय के निदेशक श्री शिवम पटेल ने इस अवसर पर कहा, “ऐसे आयोजनों से न केवल बच्चों में हेल्दी ईटिंग हैबिट्स विकसित होती हैं बल्कि वे जंक फूड से भी दूरी बनाना सीखते हैं। यह भविष्य की स्वस्थ पीढ़ी के निर्माण की दिशा में एक सराहनीय पहल है।”

About Samrat 24

Check Also

Samrat

अब गलत चालान हुआ है तो करें शिकायत ,होगा निरस्त

बदांयू 21 अप्रैल। सरकार ने अब यातायात नियमों में कुछ बदलाव के संकेत दिए हैं। …