पब्लिक ग्रीवेंस रिव्यू पोर्टल (पी0जी0आर0पी) के प्रार्थना पत्रों के त्वरित एवं गुणवत्तापरक निस्तारण के परिपेक्ष्य में पुलिस मुख्यालय द्वारा किये गये मूल्यांकन में जनपद बदायूँ ने उत्तर प्रदेश में पाँचवा स्थान प्राप्त किया।
माननीय मुख्यमंत्री जी उ0प्र0 एवं पुलिस महानिदेशक लखनऊ, उ0प्र0 के ड्रीम प्रोजेक्ट पब्लिक ग्रीवेंस रिव्यू पोर्टल पर परिश्रम, निष्ठापूर्वक एवं समयबद्ध तरीके से फीडिंग करते हुये त्वरित एवं गुणवत्तापरक निस्तारण किये जाने हेतु दिनांक 01.01.2024 से दिनांक 15.04.2025 तक का मूल्यांकन लोक शिकायत अनुभाग/मुख्यालय पुलिस महानिदेशक एवं तकनीकी सेवायें मुख्यालय उ0प्र0 द्वारा किया गया । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बदायूँ, डॉ0 बृजेश कुमार सिंह के निर्देशन में जनपद बदायूँ ने पाँचवा स्थान प्राप्त किया है। जनपद बदायूँ के थाना कोतवाली से आरक्षी ब्रजेश कुमार, थाना सिविल लाइन से आरक्षी सुधीर कुमार, थाना उझानी से आरक्षी अभिषेक कुमार व जनपद मुख्यालय से आरक्षी संजीव चौधरी व महिला आरक्षी अनीता सिंह ने उत्तर प्रदेश में पाँचवा स्थान प्राप्त किया गया । जिनके उत्साहवर्धन हेतु इन्हे प्रशस्ति पत्र दिया गया है। जनपद मुख्यालय से पब्लिक ग्रीवेंस रिव्यू पोर्टल (पीजीआरपी) की मॉनिटरिंग आरक्षी संजीव चौधरी द्वारा की जा रही है।