6:22 am Saturday , 3 May 2025
ब्रेकिंग न्यूज़

सास-दमाद की प्रेम कहानी पहुंची थाने: शादी से पहले दामाद के साथ फरार हुई महिला, नेपाल होते हुए दिल्ली पहुंची

अलीगढ़ – उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में एक महिला और उसके होने वाले दामाद की अनोखी प्रेम कहानी इन दिनों इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है। मामला उस वक्त सनसनीखेज हो गया जब महिला अपनी बेटी की शादी से ठीक पहले ही होने वाले दामाद के साथ फरार हो गई। पुलिस ने दोनों की तलाश में कई राज्यों की खाक छानी, लेकिन बुधवार को यह प्रेमी जोड़ा अचानक दादों थाने पहुंच गया।

मामला मडराक थाना क्षेत्र के एक गांव का है, जहां निवासी सपना नामक महिला 6 अप्रैल को अपने होने वाले दामाद राहुल के साथ घर से नकदी और जेवर लेकर गायब हो गई थी। सपना की बेटी की शादी राहुल से 16 अप्रैल को तय थी, लेकिन इससे पहले ही सास-दमाद ने घर छोड़ दिया।

बुधवार दोपहर करीब 2 बजे सपना और राहुल दादों थाने पहुंचे और पुलिस को अपनी स्थिति से अवगत कराया। सपना ने पुलिस को बताया कि उसका पति आए दिन शराब पीकर मारपीट करता था और राहुल के साथ उसकी बातचीत पर वह और उसकी बेटी दोनों ही आपत्ति जताते थे। सपना ने कहा कि वह अब अपना जीवन राहुल के साथ बिताना चाहती है और मडराक थाने नहीं जाना चाहती।

राहुल ने बताया कि सपना अलीगढ़ से कासगंज पहुंची, फिर दोनों बरेली होते हुए बिहार के मुजफ्फरपुर पहुंचे और वहां से नेपाल चले गए। सोशल मीडिया पर उनकी खबरें वायरल होने के बाद उन्होंने दिल्ली आकर फिर से उत्तर प्रदेश लौटने का फैसला किया।

सीओ इगलास महेश कुमार के अनुसार, जांच में सामने आया है कि राहुल ने सपना को मोबाइल फोन दिया था, जिससे पिछले तीन महीने से दोनों घंटों बातें किया करते थे। पूछताछ और सीसीटीवी फुटेज से पुष्टि हुई है कि कुछ दोस्तों ने दोनों को कासगंज रेलवे स्टेशन तक छोड़ा था, हालांकि स्टेशन पर सपना दिखाई नहीं दी थी।

फिलहाल, दादों पुलिस ने मडराक थाना पुलिस से संपर्क कर मामले को सौंपने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। यह मामला सामाजिक और पारिवारिक रिश्तों की जटिलताओं को उजागर करने वाला बन गया है, जो क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।

About Samrat 24

Check Also

Samrat

श्रेष्ठ योजना से एस0सी0 के मेधावियों को मिलेेगा निजी आवासीय विद्यालयों में अध्ययन का अवसर

बदायूँ: 15 अप्रैल। जिलाधिकारी निधि श्रीवास्तव ने जानकारी देतेे हुए बताया कि देश भर में …