बिसौली। कोतवाली में आयोजित थाना समाधान दिवस में तहसीलदार विजय कुमार शुक्ला ने फरियादियों की समस्याएं सुनने के बाद उनके निस्तारण को लेकर टीमें रवाना की। उन्होंने किसानों की भूमि संबंधित मामलों का गंभीरता से निस्तारण करने के निर्देश दिए। इस दौरान पांच शिकायतें दर्ज हुई, जिनमें से महज दो शिकायतों का निस्तारण हो सका। ग्राम धर्मपुर बिहारीपुर निवासी शिव शंकर पुत्र मोहनलाल का आरोप है कि उसकी खाली पड़ी जमीन पर जबरन सीसी रोड डलवाया जा रहा है। ग्राम आदपुर निवासी छबिलाल पुत्र कल्लू क्षेत्र पंचायत सदस्य सूरजपाल आदि का आरोप है कि कलटटर सिंह पुत्र गिरधारी सिंह गांव के खड़ंजे पर शौचालय तथा अपने पशु बांधकर रास्ता अवरोध कर रहा है। ग्राम प्रवेश नगर निवासी हरि सिंह पुत्र दल सिंह का आरोप है कि बिसौली बद्री प्रसाद कॉलोनी निवासी मधुर चौहान उन्हें मोबाइल पर जाति सूचक शब्दों के साथ गलियां दे रहा है। उक्त के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की। इस दौरान एसएसआई शिवेंद्र भदौरिया, कानूनगो विनोद शर्मा, शादाब नकवी, लेखपाल संघ के अध्यक्ष अमित कुमार, अरविंद कुमार, आदित्य कुमार, रिंकी गुप्ता, रामौतार यादव, अनमोल मिश्रा आदि उपस्थित रहे।
