बदायूं। फैजगंज बेहटा थाना क्षेत्र के एफएम हाईवे पर रविवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। सन्डोला गांव के पास एक तेज रफ्तार कैंटर वाहन ने बाइक सवार युवक को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
मृतक युवक की पहचान रामपुर के शाहाबाद निवासी के रूप में हुई है। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
बताया जा रहा है कि युवक किसी कार्य से बाइक से जा रहा था, तभी यह हादसा हो गया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है और कैंटर चालक की तलाश की जा रही है।