7:12 pm Friday , 2 May 2025
ब्रेकिंग न्यूज़

बदायूं में गर्मी ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, तापमान 42 डिग्री सेल्सियस पार

बदायूं: जिले में भीषण गर्मी ने अपना रिकॉर्ड तोड़ दिया है। शनिवार को तापमान 42 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, जो इस मौसम का अब तक का सबसे अधिक रहा। हीटवेव के चलते दोपहर के समय शहर की सड़कें और हाईवे लगभग सुनसान नजर आए।
Samrat
सुबह के समय हल्के बादलों की मौजूदगी से मौसम में कुछ नरमी का एहसास हुआ, लेकिन दिन चढ़ते ही तेज धूप ने हालात और बिगाड़ दिए। भीषण गर्मी के चलते लोग जरूरी कामों के अलावा घरों से बाहर निकलने से बच रहे हैं। वहीं हाईवे पर भी आम दिनों की तुलना में काफी कम वाहन दिखाई दिए।

गर्मी से राहत पाने के लिए लोग फलों का जूस, शर्बत और ठंडे पेय पदार्थों का सहारा ले रहे हैं। बाजारों में भी आमद कम होने से सन्नाटा पसरा रहा। मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में तापमान और बढ़ने की संभावना जताई है, जिससे लोगों की मुश्किलें और बढ़ सकती हैं।

About Samrat 24

Check Also

Samrat

श्रेष्ठ योजना से एस0सी0 के मेधावियों को मिलेेगा निजी आवासीय विद्यालयों में अध्ययन का अवसर

बदायूँ: 15 अप्रैल। जिलाधिकारी निधि श्रीवास्तव ने जानकारी देतेे हुए बताया कि देश भर में …