उझानी बदायूं 2 मई। कछला चौकी के वार्ड नंबर 6 निवासिनी ने गली में कुत्ता टहलाने को लेकर पड़ोसी पर गाली-गलौज कर मारपीट कर बेटी सहित घायल करने का आरोप लगाते हुए कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है। कछला के वार्ड नंबर 6 निवासी प्रेमपाल यादव की पत्नी पूजा ने पड़ोसी ओमेंद्र उनकी पत्नी सर्वैशा व बेटी रितु पर कुत्ता टहलाने को लेकर हुई कहा-सुनी में उन्हें व बेटी पलक को मारपीट कर घायल करने की रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने दोनों का मेडिकल परीक्षण करा कर रिपोर्ट दर्ज की है। व जांच कछला चौकी इंचार्ज कपिल कुमार को सोंप दी है।
