7:10 am Sunday , 4 May 2025
ब्रेकिंग न्यूज़

बारहवीं की छात्रा गीता को बनाया गया कुंवर गांव थाने की महिला हेल्प डेस्क प्राभारी

कुंवर गांव । थाना क्षेत्र कस्बा कुंवरगांव के कस्बा जवाहरलाल नेहरू इण्टर कालेज की कक्षा 12 की छात्रा कु0 गीता पुत्री श्री रामवीर सिंह निवासी ग्राम इमलिया को आज मंगलवार को थाना कुंवरगांव की महिला हेल्प डेस्क प्रभारी बनाया गया। जिससे महिलाओं की जन सुनवाई करायी गयी, तथा महिलाओं सम्बन्धी होने वाले अपराध की रोकथाम व समस्याओं के निस्तारण के सम्बन्ध में थाना स्तर से होने वाली कार्यवाही एवं थाना कार्यालय के आनलाइन एवं हस्त लिखित रिकार्ड के बारे में अवगत कराया गया,व पुलिस द्वारा महिला सुरक्षा का पूर्ण विश्वास दिलाया गया । गीता ने एक दिन का महिला हेल्प डेस्क प्राभारी बनने पर खुशी जाहिर की ।।

About Samrat 24

Check Also

बदायूं में बरसात की संभावना

सचेत ऐप के माध्यम से प्राप्त जानकारी के अनुसार अगले 3 घंटों में कुछ स्थानों …