5:04 am Sunday , 4 May 2025
ब्रेकिंग न्यूज़

उठो धरा के वीर सपूतों अब कुछ तुम आन करो

उठो धरा के वीर सपूतों
अब कुछ तुम आन करो।
शास्त्र ज्ञान को छोड़के
अब तुम शस्त्र अभ्यास आरम्भ करो….
बन अर्जुन दुश्मन की पहचान करो….
और फिर उन पर वार करो…..
उठो धरा के……

धरती माँ भी चीत्कार करे,
हाय, कैसा दिन ये आया है।
आतंकवाद ने पहलगाम में,
फिर आतंक मचाया है।।
आतंकवाद ये जड़ से उखड़े,
ऐसा कोई तुम उपाय करो।
उठो धरा के…..

सरकार बहादुर है माना,
पर तुम भी फर्ज निभा जाना।
आतंकवाद को जड़ से उखाड़कर,
मिट्टी में मिला जाना…
उठो धरा के……

श्रद्धांजलि सच्ची यही होगी,
देशभक्ति भी यही होगी।
अहिंसा परम् धर्म है,
पर धर्म हिंसा तथैव च का,
तुम पाठ सभी को पढ़ा जाना।
उठो धरा के…….

आचार्य ललितेश्वरानंद महाराज
पीठाधीश्वर
श्री बालाजी दरबार बलदेव धाम
गुधनी, बिल्सी,बदायूं
उत्तर प्रदेश

About Samrat 24

Check Also

अखिल भारतीय राष्ट्रोत्थान संगठन ने धूमधाम से मनाया भगवान परशुराम जन्मोत्सव

फतेहगंज पश्चिमी।। कस्बे के मोहल्ला साहूकारा में अखिल भारतीय राष्ट्रोत्थान संगठन के कार्यालय पर एक …