8:42 am Sunday , 4 May 2025
ब्रेकिंग न्यूज़

शनिवार को तहसील सभागार में लगे संपूर्ण समाधान दिवस में एडीएम डॉक्टर वैभव शर्मा ने फरियादियों की समस्याएं सुनी

बिसौली। शनिवार को तहसील सभागार में लगे संपूर्ण समाधान दिवस में एडीएम डॉक्टर वैभव शर्मा ने फरियादियों की समस्याएं सुनी। इस बीच कुल 45 शिकायतें मौके पर पहुंची। जिसमें चार शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। बाकी शिकायतों के निस्तारण के लिए टीम का गठन करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देकर कहा कि सभी शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किया जाए। इसके साथ ही शिकायतकर्ता को इसकी सूचना भी दी जाए। इस दौरान ग्राम कुआरेरा निवासी लक्ष्मी पत्नी राजेंद्र सामुदायिक शौचालय में काम करती हैं उन्हें चार माह से वेतन नहीं मिला है। ग्राम नगला हुसैनपुर निवासी चतुर्भुज पुत्र राम भरोसे का आरोप है कि महाराणा प्रताप विद्यालय सुरसेना वाले उसे मार्कशीट और टीसी नहीं दे रही है। इस दौरान एसडीएम राशि कृष्णा, तहसीलदार विजय कुमार शुक्ला, नायब तहसीलदार सृजन यादव, एसडीओ विद्युत अमित कुमार, वन क्षेत्राधिकारी मनोज कुमार, पुलिस इंस्पेक्टर हरेंद्र सिंह, सप्लाई इंस्पेक्टर शुभ्रा मिश्रा आदि उपस्थिति रहे।

About Samrat 24

Check Also

अखिल भारतीय राष्ट्रोत्थान संगठन ने धूमधाम से मनाया भगवान परशुराम जन्मोत्सव

फतेहगंज पश्चिमी।। कस्बे के मोहल्ला साहूकारा में अखिल भारतीय राष्ट्रोत्थान संगठन के कार्यालय पर एक …