अम्बेडकरनगर के इब्राहिमपुर थाना क्षेत्र के अमीनपुर गांव में एक युवक ने शुक्रवार को अपनी मंगेतर का गला रेतकर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया और फिर खुद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि युवती का फोन व्यस्त रहने से युवक नाराज था। घायल युवती को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
