दातागंज रोड बदायूँ स्थित एचपी इंटरनेशनल स्कूल में इन्टर हाउस बुलेटिन बोर्ड प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का विषय था – “सतत विकास”, जिसके अंतर्गत विद्यालय के चारों हाउस – सरस्वती हाउस, आर्यभट्ट हाउस, सरदार पटेल हाउस और विवेकानंद हाउस ने अपने-अपने बोर्डों को सजाकर विषय के प्रति अपनी समझ और रचनात्मकता का अद्भुत प्रदर्शन किया।
प्रत्येक हाउस ने अपने बोर्ड को विषय से मेल खाती चित्रों, सूचनाओं, विचारों और सजावटी तत्वों से सुसज्जित किया।
सरस्वती हाउस के इनचार्ज निखिल कनौजिया,
आर्यभट्ट हाउस के हिमांशु चावला,
सरदार पटेल हाउस के कौशल,
और विवेकानंद हाउस की इनचार्ज सर्वज्ञा गुप्ता ने अपने-अपने छात्रों का मार्गदर्शन करते हुए बोर्डों को शिक्षाप्रद और प्रभावशाली बनाया।
निर्णायक मंडल में विद्यालय के निदेशक शिवम पटेल, प्रधानाचार्य संदीप पांडे और उपप्रधानाचार्य पंकज गुप्ता ने चारों हाउस के हेड छात्रों से सतत विकास से संबंधित प्रश्न पूछे, जिनके उत्तर विद्यार्थियों ने आत्मविश्वास और समझदारी से दिए। प्रतियोगिता का संचालन अंकुश जौहरी ने किया |
एमडी सेजल पटेल ने भी इस अवसर पर अपनी बात रखते हुए कहा —
“एचपी इंटरनेशनल स्कूल का लक्ष्य छात्रों को सिर्फ किताबी ज्ञान देना नहीं, बल्कि उन्हें भविष्य के जिम्मेदार नागरिक के रूप में तैयार करना है। इस तरह की प्रतियोगिताएं विद्यार्थियों में नेतृत्व, टीम भावना और सामाजिक सरोकारों के प्रति जागरूकता उत्पन्न करती हैं।”
इस अवसर पर निदेशक शिवम पटेल ने कहा —
“बुलेटिन बोर्ड केवल सजावट का माध्यम नहीं, बल्कि विद्यार्थियों की सोच, जागरूकता और जिम्मेदारी का दर्पण हैं। आज के युवाओं को सतत विकास जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर संवाद करना और सोच विकसित करना अत्यंत आवश्यक है।”
प्रतियोगिता के अंत में आर्यभट्ट हाउस ने उत्कृष्ट प्रस्तुति के बल पर प्रथम स्थान प्राप्त किया। विजेता हाउस को विद्यालय की ओर से सम्मानित किया गया और सभी प्रतिभागी छात्रों की सराहना की गई।