6:52 am Sunday , 4 May 2025
ब्रेकिंग न्यूज़

बदायूं के एक निजी अस्पताल के सामने से बाइक चोरी

बदायूं के एक निजी अस्पताल के सामने से बाइक चोरी

बदायूँ 13 अक्टूबर। बदांयू में उघैती से इलाज करवाने आऐ युवक की प्राईवेट अस्पताल के सामने खड़ी बाइक चोरी। प्रशांत सागर पुत्र प्रताप सिंह निवासी सोहरा थाना उघैती बदायूं ने कोतवाली में दर्ज कराई रिपोर्ट में लिखा है कि प्रार्थी अपनी मां का इलाज करवाने के लिए मोटरसाइकिल हीरो स्प्लेंडर प्लस ब्लैक कलर की दिनांक 5 अक्टूबर 2024 को मैंने निलेनियम अस्पताल श्याम नगर के सामने खड़ी थी। वह अज्ञात चोर ने चोरी करली।

काफी खोजबीन की फिर प्रार्थी ने शिकायत थाना कोतवाली पर दी है। उसके बाद प्रार्थी मीरा चौकी के पुलिस कर्मियों के साथ अस्पताल के सीसीटीवी कैमरे की रिकॉर्डिंग के माध्यम से पता चला की मोटरसाइकिल 12:11 p.m पर चोरी हो गई है।

About Samrat 24

Check Also

पत्रकारो के हित के लिए सम्मान सुरक्षा के लिए हमेशा तत्पर रहूंगा – ठा वेदपाल सिंह

बदायू – आल इण्डिया रिपोटर्स एसोसिएशन आईरा वदायू के जिलाध्यक्ष के चुनाव के लिए आईरा …