6:46 am Sunday , 4 May 2025
ब्रेकिंग न्यूज़

बदायूं तहसील के गांव गाभियाई में जिलाकृषि अधिकारी ने धान की फसल की कराई क्रॉप कटिंग ।

बदायूं:- जिला कृषि अधिकारी दुर्गेश कुमार सिंह ने ब्लॉक जगत के गांव गाभियाई के किसान के खेत में जाकर अपने सामने ही धान की फसल की क्रॉप कटिग कराई। इसके बाद उन्होंने धान की तौल कराई जिसका वजन 20.09 किलो ग्राम प्राप्त हुआ।
इस हिसाब से लगभग चार क्विटंल प्रति बीघा पैदार एवम लगभग 48 क्विंटल प्रति हेक्टेयर की पैदावार रहेगी।

क्रॉप कटिंग के प्रयोग के आधार पर जनपद में औसत उपज और उत्पादन के आंकड़े तैयार किए जाते हैं। जिससे जिले में हो रहे उत्पादन की सटीक जानकारी हासिल हो जाती है।क्रॉप कटिंग के प्रयोग से प्राप्त उत्पादन के आंकड़ों के आधार पर किसानों के फसल में होने वाले नुकसान का आकलन एवं फसल बीमा की क्षतिपूर्ति राशि निर्धारित की जाती है।

About Samrat 24

Check Also

आग में बेटी का दहेज जलकर खाक, पीड़ित ने मुख्यमंत्री से मुआवजे की लगाई गुहार

बदायूं 30 मार्च। कादर चौक थाने के गांव टुंगसईया में बीते दिनों एक झोंपड़ीनुमा घर …