7:28 am Sunday , 4 May 2025
ब्रेकिंग न्यूज़

बाबा इन्टरनेशनल स्कूल में घोस्ट-हंट कार्यक्रम का किया गया आयोजन

बिल्सी:- नगर के बाबा इन्टरनेशनल स्कूल में आज दिनांक- 17-10-2024 दिन गुरुवार को प्री-प्राइमरी कक्षाओं के छात्र-छात्राओं के लिए एक अनोखा और रोमांचक कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमे सभी बच्चों ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया | सभी बच्चों ने कार्यक्रम में घोस्ट-हंट का आनन्द लिया और अपनी साहस और सृजनात्मकता का प्रदर्शन किया | कार्यक्रम में बच्चे काले रंगों के वस्त्र, भूत-प्रेतों व जानवरों के मुखोटे के साथ-साथ डरावना रूप व आत्माओं की तरह मेकअप किये हुए थे | बच्चों ने विभिन्न डरावने जोक्स सुनाये, गाने गाये तथा नृत्य कर खूब मौज-मस्ती की |
विद्यालय डायरेक्टर अनुज वार्ष्णेय व विद्यालय प्रधानाचार्या रूपा माहेश्वरी ने कहा आज कल संयुक्त परिवार का चलन कम हो रहा है | बच्चे दादा-दादी, नाना-नानी से किससे कहानियां नही सुन पाते हैं | यही कारण है कि बच्चों में बाल सुलभ आदते नजर नहीं आती तथा उनके बाल मन में अनेक भ्रम तथा डर बने रहते हैं घोस्ट-हंट कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों के मन से अन्ध-विश्वास, भ्रम, भ्रान्ति आत्माओं व भूत-प्रेतों के डर को मनोरंजक तरीके से दूर करना है |
इस अवसर विद्यालय प्रशासक अमित माहेश्वरी व समस्त स्टाफ उपस्थित रहा |

About Samrat 24

Check Also

बाबा इंटरनेशनल स्कूल में धूमधाम से मनाई गई बैशाखी

बिल्सी : दिनांक- 15-04-2025 को बाबा इंटरनेशनल स्कूल में हर्षोल्लास से वैशाखी मनाई गई। इस …