8:45 am Sunday , 4 May 2025
ब्रेकिंग न्यूज़

ब्लाक समरेर में बच्चों का बजन कम होने पर डीएम खफा

बदायूँ 17 अक्टूबर। राज्य पोषण मिशन के तहत ब्लाक समरेर अंतर्गत बच्चों का बजन मानक से कम पाए जाने पर जिलाधिकारी निधि श्रीवास्तव ने संबंधित सीडीपीओ के प्रति कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्देशित किया कि प्रत्येक बच्चे के पोषण का ध्यान रखा जाए। उन्होंने कहा कि इस योजना का मकसद बच्चों, किशोरियों, गर्भवती महिलाओं तथा स्तनपान कराने वाली माताओं के पोषण को बेहतर बनाना है।
गुरूवार को विकास भवन स्थित सभाकक्ष में डीएम एवं मुख्य विकास अधिकारी केशव कुमार ने राज्य पोषण मिशन की समीक्षा के दौरान पाया कि ब्लाक म्याऊं की सीडीपीओ ने निर्धारित मानक से कम गृह भ्रमण किए हैं, जिस पर डीएम ने असंताष व्यक्त करते हुए चेतावनी दी कि भविष्य में इस प्रकार की पुनरावृत्ति नहीं होना चाहिए। गत माह पोषण पुनर्वास केन्द्र में शतप्रतिशत बच्चे भर्ती होने के बावजूद मात्र 20 प्रतिशत बच्चों की ही एमआईएस फीडिंग की गई। डीएम ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि प्रत्येक दशा में भर्ती बच्चों की शतप्रतिशत एमआईएस फीडिंग की जाए। उन्होंने समीक्षा में पाया कि जनपद में 18 आंगनवाड़ी केन्द्रों का निर्माण होना है जिसमें 14 आंगनवाड़ी केन्द्रों पर कार्य प्रारम्भ हो चुका है। 04 आंगनवाड़ी केन्द्रों पर अभी भी निर्माण कार्य पूर्ण नहीं हुआ है। डीएम ने संबंधित खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया कि तत्काल निर्माण कार्य प्रारम्भ कराकर निर्धारित अवधि में पूर्ण कराएं।

About Samrat 24

Check Also

पत्रकारो के हित के लिए सम्मान सुरक्षा के लिए हमेशा तत्पर रहूंगा – ठा वेदपाल सिंह

बदायू – आल इण्डिया रिपोटर्स एसोसिएशन आईरा वदायू के जिलाध्यक्ष के चुनाव के लिए आईरा …