बदायूं।अपना दल एस बदायूं ने डॉक्टर सोनेलाल पटेल के 15 वें परिनिर्वाण दिवस पर अपना दल (एस) के राष्ट्रीय सचिव शिक्षक मंच सरोज कुमार वर्मा कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रहे। सभा की अध्यक्षता कर रहे जिलाध्यक्ष नदीम अशरफ के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने पुष्पांजलि अर्पित कर उनको याद किया। जिलाध्यक्ष ने पुराने कार्यकर्ताओं को माला पहनाकर सम्मानित किया। पीडब्लयूडी गेस्ट हाउस पर गुरुवार को आयोजित बैठक में राष्ट्रीय सचिव शिक्षक मंच व जिला अध्यक्ष तमाम कार्यकर्ताओं ने डॉक्टर सोनेलाल पटेल के 15वें परिनिर्वाण दिवस पर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित किए। जिलाध्यक्ष ने कहा कि डॉक्टर सोनेलाल पटेल पिछड़ों, अनुसूचित जाति, आदिवासियों, शोषितों के लिए जीवन भर संघर्ष करते रहे। उनके हक की लड़ाई लड़ते रहे। इस अवसर पर प्रदेश सचिव युवा मंच शिवेन्द्र पटेल,मंडल सचिव कामता प्रसाद शाक्य,जिलाध्यक्ष महिला मंच एडवोकेट निर्मल कठेरिया,जिलाध्यक्ष युवा मंच राघवेंद्र सिंह,जिलाध्यक्ष अल्पसंख्यक मंच डॉक्टर जुल्फिकार अली,हिफजुल हसन,जैनेन्द्र पटेल,एडवोकेट सुनील सिंह,श्रीराम शाक्य,एडवोकेट अवधेश कुमार,एडवोकेटओमवीर सिंह,राहुल पटेल,पुष्पेंद्र ठाकुर,देशपाल सोलंकी,रिटायर्ड लेफ्टिनेंट कर्नल सतीश चंद्र सिंह,डॉक्टर हरिनंदन पटेल, सहित पदाधिकारी कार्यकर्ता गढ़ रहे उपस्थित।
