7:00 am Sunday , 4 May 2025
ब्रेकिंग न्यूज़

राम को 14 वर्ष का वनवास की बात सुनकर बेहोश हुए दशरथ

बिल्सी। तहसील क्षेत्र के गांव पिंडौल जनता आदर्श रामलीला क्लब के तत्वाधान में चल रहा श्री रामलीला का मंच पर बीती रात राम वनवास लीला का मंचन कलाकारों द्वारा पेश किया गया। अयोध्या के राजा दशरथ ने अपने दरबार में घोषणा कर दी कल सुबह राम का राजतिलक होगा। यह सुनकर कैकेयी की दासी मंथरा को अच्छी नहीं लगती है। मंथरा के बहकाए में आकर कैकेयी राजा दशरथ से दो वरदान मांगती है। पहला वरदान भरत को अयोध्या का राजतिलक और दूसरा राम को 14 वर्ष का वनवास। राम को 14 वर्ष का वनवास सुनते ही राजा धरती पर गिर जाते है। अगले दिन सुबह राम को बुलाया जाता है राम हाथ जोड़कर पिताजी से विनती करते हैं हे पिता श्री आप क्यों परेशान है राम कौशल्या से विदा लेने चले जाते हैं। इसके बाद सीता और लक्ष्मण के साथ राम के साथ वन के लिए चले जाते है।

About Samrat 24

Check Also

आज का राशिफल—– ज्योतिषाचार्य राजेश कुमार शर्मा

आज का राशिफल—– ज्योतिषाचार्य राजेश कुमार शर्मा आज का राशिफल सुप्रभातम दिनांक 02 अप्रैल 2025 …