22/10/2024 को मिशन शक्ति अभियान फेज – 5 के अंतर्गत । थाना कुवारगांव के एस एल एम मॉडर्न स्कूल हरहरपुर में महिला हेड कांस्टेबल 815 रुचि मिश्रा वह महिला कांस्टेबल राखी बदायूं महिला हैड कांस्टेबल रुचि मिश्रा द्वारा 90 दिवसीय चल रहे
*ऑपरेशन गरुड़, आपरेशन शील्ड, आपरेशन डेस्ट्राय, आपरेशन बचपन, आपरेशन खोज, आपरेशन मजनू, आपरेशन नशा मुक्ति, आपरेशन रक्षा, आपरेशन ईगल* के सम्बन्ध बालिकाओं व महिलाओं को एकत्रित कर जानकारी दी तथा सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं जैसे-
विधवा पेंशन योजना
वृध्दावस्था पेंशन योजना
सुकन्या समृद्धि योजना
प्रधानमंत्री आवास योजना
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना ,कृषि कर भुगतान योजना, कन्या सुमंगला योजना , प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना आदि से अवगत कराते हुए एवं महिलाओं को उनकी सुरक्षा एवं सम्मान के प्रति जागरूक करते हुए विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों जैसे-
वूमेन पावर लाइन-1090
घरेलू हिंसा हेल्पलाइन-181
पुलिस आपातकालीन सेवा -112
स्वास्थ्य सेवा- 102,108
मुख्यमंत्री हेल्पलाइन नंबर -1076
चाइल्ड लाइन 10 साइबर क्राइम 1930, कोरोना हेल्पलाइन 1075 आदि के बारे में जागरूक किया
