बदायूं कई राउंड फायरिंग से दहला थाना दातागंज
करीब दो घंटे तक चली जमकर गोली तीन लोग हुए घायल
तीनों की हालत गंभीर,पुलिस ने सीएचसी में कराया भर्ती
डॉक्टरों ने हालत गंभीर देखते हुए तीनों को किया जिला अस्पताल रेफर,दो की हालत नाज़ुक
पुरानी रंजिश के चलते हुई कई राउंड फायरिंग,तीन लोग गोली लगने से घायल
दातागंज थाना क्षेत्र ग्राम करीमगंज का मामला
एक ही महीने में दूसरी बार हुई गोली चलने की घटना,पुलिस प्रशासन हुआ नाकाम
एक के मस्तक पर तो एक के सीने में लगे छर्रे
तीसरे व्यक्ति के कमर के नीचे कूल्हे में लगी गोली,हालत गंभीर
इस मामले एसएसपी बदायूं ने कहा कि मामला संज्ञान में आया है घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है दोनों पक्षों से लोग घायल है,उनके उच्च इलाज़ की व्यवस्था कराई जा रही है।दोषियों को किसी भी हाल में बख्सा नहीं जाएगा