6:49 am Sunday , 4 May 2025
ब्रेकिंग न्यूज़

ग्राम आंतर में चल रही रामलीला ग्राउंड में रावण का पुतला फूंका गया

सहसवान (बदायूं) दहगवां ब्लाक के ग्राम ऑतर में चल रहे रामलीला मैदान में आज रावण का पुतला दहन किया है हम आपको बताते चलें कि ग्राम पंचायत आंतर में हर साल की भांति इस वर्ष भी मेला का आयोजन हुआ जिसमें आज दिन बुधवार को राम बरात निकाली गई जिसमें राम सीता लक्ष्मण शत्रुघ्न महर्षि विश्वामित्र हनुमान तथा काली अखाड़ा बना आकर्षक केंद्र सभी कमेटी सदस्यों व ग्राम वासियों द्वारा मंगला आरती करते हुए राम बरात राज तिलक मैदान से बैंड बाजा डीजे के साथ बड़े ही धूमधाम से हर्ष उल्लास के साथ विभिन्न रास्तों से होते हुए मेला ग्राउंड में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम ने रावण का पुतला फूंका सुरक्षा कि दृष्टि से पुलिस प्रशासन मौजूद रहे l

About Samrat 24

Check Also

आग में बेटी का दहेज जलकर खाक, पीड़ित ने मुख्यमंत्री से मुआवजे की लगाई गुहार

बदायूं 30 मार्च। कादर चौक थाने के गांव टुंगसईया में बीते दिनों एक झोंपड़ीनुमा घर …