6:57 am Sunday , 4 May 2025
ब्रेकिंग न्यूज़

उझानी श्री रामकथा भक्ति करें शबरी, अहिल्या की तरह ईश्वर को पाकर ही दम लिया- शांतनु जी महाराज

उझानी बदांयू 27 अक्टूबर । नगर के गौशाला रोड स्थित धनवती देवी बालिका आवासीय इंटर कालेज में श्रीराम कथा के सातवें दिवस पर पूज्य महाराज शांतनु जी ने कहा कि भगवान को पाने के लिए बस उन्हें पुकारो और प्रतीक्षा करो मैया शबरी ,अहिल्या ने पूरे जीवन भगवान की प्रतिक्षा की और अंततः भगवान उनके पास स्वयं जाकर उनको दर्शन दिए है।
शांतनु जी महाराज ने कहा कि हम सब की यही स्थिति होनी चाहिए कि भगवान के लिए मन में ललक ,प्यास होनी चाहिए,
इसीलिए भगवान जब भारद्वाज मुनि के पास गए तो उन्होंने यही कहा कि आज उनके सम्पूर्ण मनोरथ पूर्ण हो गए।
महाराज जी ने गुरु महिमा का वर्णन करते हुए कहा कि जिसका कोई गुरु नही उसका जीवन शुरू नही । और गोस्वामी जी ने सम्पूर्ण मानस में समय समय पर गुरु महिमा का बखान किया है।
महाराज के श्री मुख से चित्रकूट लीला का बहुत ही सुंदर व मार्मिक वर्णन किया गया एवं दशरथ जी के मार्मिक महाप्रयाण का महाराज जी ने दर्शन कराया। इस मौके पर रवि समदर्शी महाराज,अन्जू चौहान, संजीव गुप्ता, प्रवेश शर्मा, हिमांशु कृष्ण, आदि का व्यवस्थाओ में सहयोग रहा।

About Samrat 24

Check Also

आग में बेटी का दहेज जलकर खाक, पीड़ित ने मुख्यमंत्री से मुआवजे की लगाई गुहार

बदायूं 30 मार्च। कादर चौक थाने के गांव टुंगसईया में बीते दिनों एक झोंपड़ीनुमा घर …