6:40 am Sunday , 4 May 2025
ब्रेकिंग न्यूज़

दीपावली व धनतेरस को लेकर नगर के बाजारों की रौनक बढ़ गई

बिसौली। दीपावली व धनतेरस को लेकर नगर के बाजारों की रौनक बढ़ गई है। बर्तन बाजार व ज्वेलर्स की दुकानों में अधिक रौनक रही। दुकानदारों का कहना है कि पिछले कई माह से तो उनका कारोबार बिल्कुल ही मंदा पड़ गया था। लेकिन धनतेरस के कारण कारोबार को नई ऊर्जा मिली है। दुकानदारों ने भी विभिन्न सामान की खरीद पर छूट व गिफ्ट दिए जाने के साथ ही मुफ्त में होम डिलीवरी की भी सुविधा तक देकर ग्राहकों को खूब लुभाया। इधर गर्ग ट्रेडिंग कॉरपोरेशन पर ग्राहकों ने बहुत ही मन से खरीदारी की। ग्राहकों ने वस्त्रों के साथ ए.सी एवं एलईडी की खूब खरीदारी की। इस दौरान फर्म स्वामी विनय कुमार गर्ग एवं प्रशांत गर्ग ने ग्राहकों को गिफ्ट देकर सम्मानित किया।

About Samrat 24

Check Also

बदायूं में बरसात की संभावना

सचेत ऐप के माध्यम से प्राप्त जानकारी के अनुसार अगले 3 घंटों में कुछ स्थानों …