6:55 am Sunday , 4 May 2025
ब्रेकिंग न्यूज़

प्रकाश पर्व दीपावली का त्यौहार श्रद्धा एवं उत्साह के साथ मनाया गया


बिसौली। प्रकाश पर्व दीपावली का त्यौहार श्रद्धा एवं उत्साह के साथ मनाया गया। दीपावली पर पूरा नगर रंग बिरंगी रोशनी से नहा गया। घरों में गणेश, लक्ष्मी पूजन के बाद दीप प्रज्ज्वलित कर आतिशबाजी के धूम धड़ाके के साथ आसमान रंग बिरंगी रोशनी से जगमगा उठा।
रोशनी के त्योहार दीपावली पर निजी संस्थाओं और घर, प्रतिष्ठानों पर इलेक्ट्रिक झालर मोमबत्ती और इलेक्ट्रिक दीपक प्रज्ज्वलित होते हुए देखे गए। मां लक्ष्मी गणेश पूजन के बाद घरों और प्रतिष्ठानों के बाहर आकर लोगों ने आतिशबाजी छोड़कर जमकर धूम धड़ाका किया। इधर दीवाली के अवसर पर लोगों ने मिष्ठान की दुकानों से जमकर मिठाई की खरीदारी की। घर को सजाने और संवारने के लिए गेंदे की फूलों की माला और गुलाब के फूल की खूब बिक्री हुई। प्रशासन ने अस्थाई पटाखा कारोबारियों के लाइसेंस जारी किए थे। पटाखा दुकानों पर खरीदारों की भारी संख्या में भीड़ देखी गई।

About Samrat 24

Check Also

आज का राशिफल—– ज्योतिषाचार्य राजेश कुमार शर्मा

आज का राशिफल—– ज्योतिषाचार्य राजेश कुमार शर्मा आज का राशिफल सुप्रभातम दिनांक 02 अप्रैल 2025 …