9:55 am Sunday , 4 May 2025
ब्रेकिंग न्यूज़

मथुरा के गोवर्धन मे आज परिक्रमा को उमडा लाखों श्रृद्धालुओं का हुजूम

आज गोवर्धन महाराज की परिक्रमा को श्रृद्धालुओं का हुजूम उमड पडा लाखों की तादाद में पहुंचे गोवर्धन महाराज के भक्तों के चलते 21 किलोमीटर की परिक्रमा मार्ग पर तिल रखने कै जगह नहीं बची। चाहे परिक्रमा मार्ग हो या जतीपुरा का मुखारविंद हर तरफ वस राधे राधे या गोवर्धन महाराज के जयकारे ही सुनाई दे रहे थे। विदेशी भक्त भी राधे की भक्ति में सराबोर दिखे। झूमते-नाचते टोलियां की जुबां पर एक ही धुन राधे राधे। मानसी गंगा व राधाकुंड पर भी लोगों ने सैकड़ों की संख्या में भंडारे आयोजित किए हर तरफ सिर्फ अन्नकूट का प्रसाद पाकर भक्त अपने को धन्य महसूस कर रहै थे।

About Samrat 24

Check Also

उन्नाव:-SP दीपक भूकर की तेज़ कार्रवाई! दो घंटे में बरामद की गई गायब मासूम बच्ची

उन्नाव-जिले में एक मासूम बच्ची के लापता होने पर पुलिस की मुस्तैदी और तत्परता देखने …