बिसौली। हर वर्ष कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि को भैया दूज का पर्व मनाया जाता है। यह उत्सव भाई बहन के प्रेम और स्नेह का प्रतीक है इस दिन बहनें अपने भाइयों को तिलक करती हैं, उन्हें नारियल भेंट करती हैं और भाई अपनी बहनों के लिए उपहार लेकर आते हैं। इधर आनंद क्लिनिक परिवार की ओर से भैया दूज हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर डॉक्टर दीपेंद्र कुमार गुप्ता, रजनी गुप्ता, डॉक्टर गुंजन गुप्ता, स्वाति वार्ष्णेय, रक्षित वार्ष्णेय, टिया गुप्ता आदि मौजूद रहे।
