8:40 am Sunday , 4 May 2025
ब्रेकिंग न्यूज़

भैया दूज का त्यौहार मनाया


बिसौली। दीपावली पांच पर्वों का त्यौहार है। धनतेरस, नरक चतुर्दशी, दीपावली, गोवर्धन उत्सव के बाद आज भैया दूज का त्यौहार मनाया जा रहा है। रविवार को बहनों ने शुभ मुहूर्त में भाइयों का तिलक किया और आरती उतारकर उन्हें मिठाई खिलाई और नारियल भेंट किया। बदले में भाइयों की ओर से बहनों को उपहार भेंट किए गए भाइयों ने भी बहनों की रक्षा का संकल्प लिया। इस अवसर पर चितरंजन गुप्ता एवं उनकी बहन राखी वार्ष्णेय, स्वचित रंजन एवं अनिकेश्वर रंजन पुत्र चितरंजन गुप्ता आदि मौजूद रहे

About Samrat 24

Check Also

पत्रकारो के हित के लिए सम्मान सुरक्षा के लिए हमेशा तत्पर रहूंगा – ठा वेदपाल सिंह

बदायू – आल इण्डिया रिपोटर्स एसोसिएशन आईरा वदायू के जिलाध्यक्ष के चुनाव के लिए आईरा …