8:49 am Sunday , 4 May 2025
ब्रेकिंग न्यूज़

तहसील समाधान दिवस में एसडीएम व सीओ ने फरियादियों की समस्याओं को सुना

बिसौली। दीपावली की छुट्टी के बाद सोमवार को लगे तहसील समाधान दिवस में एसडीएम राशि कृष्णा व सीओ अजय कुमार सिंह ने फरियादियों की समस्याओं को सुना और कुछ समस्याओं का मौके पर निराकरण भी कराया।

उप जिलाधिकारी राशि कृष्णा ने अधिकारियों के निर्देश दिए कि सभी शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण तरीके से निस्तारण होना चाहिए। उन्होंने कहा कि ग्रामीण इलाके से उम्मीद लेकर आने वाले ग्रामीणों की शिकायतें प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित की जाएं। समाधान दिवस में ग्राम स्वरूपपुर निवासी हरविलास पुत्र रुकुम सिंह का आरोप है कि उनके निजी नलकूप की लाइन में बाधा उत्पन्न की जा रही है जिस कारण उनका विद्युत कनेक्शन करने में संबंधित जेई टाल – मटोल कर रहे हैं। ग्राम कालूपुर निवासी सुनीता पत्नी प्रेमपाल सिंह का आरोप है कि उनके खेत में खड़े यूकेलिप्टिस के लगभग 20 वृक्ष बृजपाल सिंह पुत्र लच्छू सिंह आदि ने चोरी से कटवा लिए हैं उन्होंने उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की। इस दौरान तहसीलदार विजय कुमार शुक्ला, सीओ अजय कुमार सिंह, बीडीओ शैली गोविल, एसडीओ रामगोपाल राठौर, बीईओ राजेंद्र प्रसाद आदि उपस्थित रहे।

About Samrat 24

Check Also

पत्रकारो के हित के लिए सम्मान सुरक्षा के लिए हमेशा तत्पर रहूंगा – ठा वेदपाल सिंह

बदायू – आल इण्डिया रिपोटर्स एसोसिएशन आईरा वदायू के जिलाध्यक्ष के चुनाव के लिए आईरा …