आज का पंचांग —
आर्यन सोहम शर्मा
आज का पंचांग
सुप्रभातम
दिनांक 05 नवंबर 2024
दिवस मंगलवार
विक्रम संवत 2081
शक संवत 1946
हिजरी 1947
मास कार्तिक
पक्ष शुक्ल
तिथि चतुर्थी अगले दिन रात्रि 12:19 तक उपरांत पंचमी
नक्षत्र ज्येष्ठा नक्षत्र प्रातः 9:46 तक उपरांत मूल नक्षत्र
योग अतिगंड योग दोपहर 11:26 तक उपरांत सुकर्मा योग
करण वणिज करण प्रातः 11:20 तक उपरांत भद्रा करण
चंद्रमा वृश्चिक राशि में प्रातः 9:45 तक उपरांत धनु राशि में
सूर्य उदय प्रातः 6:27
सूर्यास्त सायं 5:26
अभिजीत मुहूर्त
दोपहर 11:34 से 12:18 तक
यम गंड योग
प्रातः 9:04 से 10:37 तक
राहुकाल
सायं 3:00 से 4:30 तक
ऋतु हेमंत
सूर्य दक्षिणायन
विशेष
आज दिशाशूल उत्तर दिशा में रहेगा/
सुभाषित
कभी किसी की मजबूरी का नाजायज लाभ नहीं उठाना चाहिए/
आरोग्य मंत्र
प्रातः काल उठकर निहार मुंह जल का सेवन करना चाहिए/
इति शुभम
आपका दिन मंगलमय हो