8:31 am Sunday , 4 May 2025
ब्रेकिंग न्यूज़

तम्बाकू मानव के स्वास्थ्य का सबसे बडा दुश्मन -डाॅ प्रभाकर मिश्रा

उझानी बदांयू 8 नवंबर। नगर के महात्मा गांधी नगर पालिका इंटर कालेज में आज एक तंबाकू जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। बच्चों के शिविर को संबोधित करते हुए चिकित्साधिकारी डॉ प्रभाकर मिश्रा ने कहा कि तंबाकू मानव स्वास्थ्य के लिए दुश्मन का काम करता है। हम सबको इसके बचना चाहिए। इस मौके पर छात्र छात्राओं द्वारा तंबाकू के प्रति जागरूक करने को भाषण,निवंध व चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें भाषण में दक्षिता सक्सेना प्रथम वहीं चित्र कला में अंजलि तो निवंध लेखन में श्रृद्धा गुप्ता ने पहला स्थान प्राप्त किया। विजेता छात्र-छात्राओं को डाॅ प्रभाकर मिश्रा,प्रधानाचार्य संजीव तोमर डाॅ काजल यादव ने पुरूस्कृत किया। इस मौके पर राजपाल सिंह, रश्मि सहित समस्त स्टाफ मौजूद रहा।

About Samrat 24

Check Also

बाबा इंटरनेशनल स्कूल में धूमधाम से मनाई गई बैशाखी

बिल्सी : दिनांक- 15-04-2025 को बाबा इंटरनेशनल स्कूल में हर्षोल्लास से वैशाखी मनाई गई। इस …