राष्ट्रीय आविष्कार अभियान में चयनित अपर प्राइमरी विद्यालयों के छात्र छात्राओं ने एक्सपोजर विजिट में देखा इफको आंवला एवं रामनगर किला
वजीरगंज (बदायूं):- ब्लॉक संसाधन केंद्र वजीरगंज के राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के अंतर्गत चयनित सभी उच्च प्राथमिक विद्यालयों के छात्र-छात्राओं को एक्सपोजर विजिट के लिए घूमाने ले जाया गया। जिसमें सर्वप्रथम खंड शिक्षा अधिकारी वजीरगंज दिलीप कुमार ने छात्र-छात्राओं की बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। छात्र-छात्राओं ने इफको आंवला में नैनो इफको यूरिया प्लांट देखा और नैनो यूरिया व प्रिल्ड यूरिया की जानकारी प्राप्त की। इसके बाद सभी छात्र-छात्राओं को रामनगर ले जाया गया ।
जहां सभी छात्र-छात्राओं ने रामनगर प्रसिद्ध जैन मंदिर और रामनगर किला देखकर विभिन्न जानकारी हासिल की। बच्चों के भ्रमण में एआरपी राजेश, अमित,सुमित पटेल,एआरपी अंबिका, अनुभव कुमार सिंह, अंशु शर्मा, निधि राठौर, भागीरथ आदि का विशेष सहयोग रहा।
