6:58 am Sunday , 4 May 2025
ब्रेकिंग न्यूज़

छोटे छोटे बच्चों ने संघर्ष के साथ बनाया बिना आगे के खाना-

बिल्सी- स्टडी कोचिंग क्लासेस में रविवार को कुकिंग विदाउट फायर कंपटीशन का आयोजन किया गया जिसमें कक्षा 2 से 8 तक के सभी बच्चों ने प्रतिभाग किया | बच्चों ने बड़े ही संघर्ष के साथ बिना आग के खाने को तैयार किया जिसमें तैयार किया खाना भेलपुरी ,फ्रूट चार्ट,चॉकलेट केक, मौसमी का जूस,नींबू पानी,चॉकलेट बॉल,आम शेक,बादाम का शेक आदि भौज तैयार किया | बच्चों को ग्रुप वाइज बैठाकर आयोजन का आरंभ किया गया | प्रतिभाग करने वाले बच्चों को स्टडी कोचिंग क्लासेस की तरफ से महेनती सभी बच्चों को मैडल व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया | जिसमें नक्ष माहेश्वरी, यफी, दक्ष माहेश्वरी,अनुज, धीरज, ताशु ठाकुर,आशु ठाकुर, आयुष, उबैद, अमानत, मुस्तफ़ा, समद, अमोल, चिराग गांधी, इबादत, नैना, अनाया, प्रियांशी आदि उपस्थित रहे |

संवाददाता- देव ठाकुर (बिल्सी प्रभारी)

About Samrat 24

Check Also

आग में बेटी का दहेज जलकर खाक, पीड़ित ने मुख्यमंत्री से मुआवजे की लगाई गुहार

बदायूं 30 मार्च। कादर चौक थाने के गांव टुंगसईया में बीते दिनों एक झोंपड़ीनुमा घर …