8:02 pm Saturday , 3 May 2025
ब्रेकिंग न्यूज़

मदर एथीना स्कूल द्वारा विद्यार्थियों के लिए गौरीशंकर मंदिर के शैक्षिक भ्रमण का आयोजन

Samrat125

मदर एथीना स्कूल द्वारा आज कक्षा-प्लेगु्रप एवं किंडरगार्टन के विद्यार्थियों हेतु अलापुर रोड स्थित गौरीशंकर मंदिर के भ्रमण का आयोजन किया। जिसके अंतर्गत विद्यार्थियों को भारत की विविध संस्कृति की विशेषता की पहचान विविध धर्मों में एक हिंदू धर्म के प्रतीक ‘मंदिर’ के विषय में जानकारी प्रदान की गई। वहाँ पहुँचकर विद्यार्थियों ने वहाँ के उद्यान में विविध प्रकार के खेल-खेलकर आनंद और उत्साह मनाया।

विद्यालय की निदेशिका महोदया चयनिका सारस्वत ने बताया कि इस प्रकार के आयोजन के माध्यम से विद्यार्थियों को सर्वधर्म-समभाव के साथ-साथ सामाजिक सद्भाव एवं भारतीय संस्कृति की विविधता में एकता की विशिष्टता का बोध होता है।

About Samrat 24

Check Also

बाबा इंटरनेशनल स्कूल में धूमधाम से मनाई गई बैशाखी

बिल्सी : दिनांक- 15-04-2025 को बाबा इंटरनेशनल स्कूल में हर्षोल्लास से वैशाखी मनाई गई। इस …