6:37 am Sunday , 4 May 2025
ब्रेकिंग न्यूज़

उझानी डम्पर ने ओवरटेक करते ट्रैक्टर-ट्राली को रोंदा युवक की मौत

उझानी बदांयू 11 नवंबर। बरेली मथुरा हाईवे पर आज शाम मंडी में धान बेचकर ट्रेक्टर ट्राली से वापस दातागंज जा रहे युवक को पीछे से आ रहे डम्पर ने ओवरटेक करते साइड मार दी जिससे ट्रेक्टर चालक की नीचे दबकर मौत हो गई। जानकारी के अनुसार आज सायं 5 बजे के आस-पास दातागंज कोतवाली क्षेत्र के गांव खलीलपुर निवासी भूपेंद्र 24 पुत्र रामनिवास कृषि उत्पादन मंडी में अपने धान बेचकर दातागंज जा रहा था। पंडित जी पेट्रोल पंप के सामने पीछे से आ रहे डम्पर ने ट्रैक्टर को ओवरटेक करते वक्त साइड मार दी जिससे ट्रेक्टर पलट गया जिसमें ट्रेक्टर चला रहे भूपेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई। कोतवाली पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम को जिला मुख्यालय भेज दिया। वही डम्पर को पकड कर कोतवाली में खडा कर दिया है। राजेश वार्ष्णेय एमके

About Samrat 24

Check Also

आग में बेटी का दहेज जलकर खाक, पीड़ित ने मुख्यमंत्री से मुआवजे की लगाई गुहार

बदायूं 30 मार्च। कादर चौक थाने के गांव टुंगसईया में बीते दिनों एक झोंपड़ीनुमा घर …