8:13 pm Saturday , 3 May 2025
ब्रेकिंग न्यूज़

बितरोई के समीप ट्रेन से गिरकर आरपीएफ जवान की दर्दनाक मौत

उझानी बदांयू 13 नवंबर। कोतवाली क्षेत्र के बितरोई रेलवे स्टेशन के समीप बीती रात एक आरपीएफ रेलवे सुरक्षा बल के जवान की ट्रेन से गिरकर दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है। जानकारी के अनुसार मथुरा जिले के थाना राया के गांव बकरपुर निवासी संतोष कुमार 28 पुत्र सत्यवीर इज्ज़त नगर आरपीएफ में कांस्टेबल के पद पर तैनात हैं छुट्टी काटकर वह मथुरा से वापस बरेली आ रहे थे। परिजनों ने बताया कि बितरोई स्टेशन निकलते ही संतोष लघुशंका को उठे काफी देर वापस ना आने पर गार्ड को सूचना दी। फिर पुलिस व आरपीएफ पुलिस ने खोजबीन शुरू की तो वह बितरोई के पास रेलवे ट्रैक पर घायल अवस्था में मिले आनन-फानन में राजकीय मेडिकल कालेज ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इंस्पेक्टर मनोज कुमार सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है।

About Samrat 24

Check Also

बाबा इंटरनेशनल स्कूल में धूमधाम से मनाई गई बैशाखी

बिल्सी : दिनांक- 15-04-2025 को बाबा इंटरनेशनल स्कूल में हर्षोल्लास से वैशाखी मनाई गई। इस …