8:06 pm Saturday , 3 May 2025
ब्रेकिंग न्यूज़

आगरा में अवैध रूप से नकली दवा बनाने वाली दो फैक्ट्रियों पर पुलिस ने की छापेमारी

उत्तर प्रदेश: आगरा में अवैध रूप से नकली दवा बनाने वाली दो फैक्ट्रियों पर पुलिस ने छापेमारी की। उत्तराखंड फैक्ट्रियां लोन लाइसेंस के नाम पर खोली गईं थीं। फैक्ट्री संचालक को पुलिस ने हिरासत में लिया है। करोड़ों रुपए की दवाएं, रॉ मटीरियल और मशीनें बरामद हुई हैं।

डीसीपी सिटी सूरज कुमार राय ने बताया कि सूचना मिली थी कि शास्त्रीपुरम में दो जगहों पर अवैध रूप से पशुओं की नकली दवाएं बनाई जा रही हैं। पुलिस और एसओजी ने संयुक्त रूप से छापेमारी की। छापेमारी में मौके से मजदूर, दवाएं, मशीनें, पैकेजिंग मटीरियल, फिनिश्ड गुड्स, बोतलें, सीरिंज बरामद की गई हैं

मजदूर, प्रोडक्शन मैनेजर सहित संचालक को हिरासत में लिया गया है। ड्रग विभाग को सूचना दी गई। अब विभाग एस्टीमेट बना रहा है, जिसके बाद कुल रकम की जानकारी मिल सकेगी। विदेशों तक जाती थीं दवाएं

About Samrat 24

Check Also

पत्रकारो के हित के लिए सम्मान सुरक्षा के लिए हमेशा तत्पर रहूंगा – ठा वेदपाल सिंह

बदायू – आल इण्डिया रिपोटर्स एसोसिएशन आईरा वदायू के जिलाध्यक्ष के चुनाव के लिए आईरा …