बदायूं : गंगा घाट, ककोड़ा पर तम्बुओं का शहर बसने लगा है। खेल, तमाशे, खाने – पीने की दूकाने सज़ रही हैं । मुख्य स्नान से दो दिन पहले बहुत सारी दूकानों का लगने का सिलसिला जारी है। श्रद्धालु पहुंचने लगे हैं । गंगा स्नान कर माँ गंगा का आशीर्वाद प्राप्त कर रहे हैं ।
