8:31 am Sunday , 4 May 2025
ब्रेकिंग न्यूज़

लापता युवक की तालाब में मिली लाश

म्याऊं : थाना व कस्बा उसहैत वार्ड नंबर 2 निवासी अकरम पुत्र अफसर का शनिवार दोपहर थाना क्षेत्र के ही गांव निताई नगला तालाब में तैरता हुआ, शव मिला। रोज की तरह खेतों में काम कर गांव की कुछ महिलाएं एवं पुरुष घर लौट रहे थे। उन्होंने देखा कि किसी अज्ञात व्यक्ति की लाश पानी के ऊपर तैर रही है। जिसको देख कर महिला डर गई। और सूचना गांव के लोगों को दी। सूचना मिलते ही ग्रामीण की भीड़ लग गई। बाद में थाना उसहैत पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। कुछ देर बाद ही अज्ञात व्यक्ति के लाश की पहचान लापता चल रहे। अकरम पुत्र अफसर के रूप में हुई। सूचना मिलते ही मृतक के परिजन भी आ गए और चीख पुकार मच गया । मृतक के पिता अफसर ने बताया विगत सोमवार को यह लापता हो गया था। जिसकी थाना में सूचना भी दे दी थी। काफी इधर उधर तलाश किया था। लेकिन कुछ पता नहीं चला। लेकिन शनिवार को उसका शव मिला है। फिलहाल पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल भेज दिया है। और जांच में जुटी है ।

About Samrat 24

Check Also

पत्रकारो के हित के लिए सम्मान सुरक्षा के लिए हमेशा तत्पर रहूंगा – ठा वेदपाल सिंह

बदायू – आल इण्डिया रिपोटर्स एसोसिएशन आईरा वदायू के जिलाध्यक्ष के चुनाव के लिए आईरा …