7:08 am Sunday , 4 May 2025
ब्रेकिंग न्यूज़

भक्तों ने हनुमान जी पर चोला चढ़ाकर किया भव्य श्रृंगार

बिल्सी। नगर के तहसील मोड़ स्थित श्री शिव शक्ति ओम मंदिर पर मंगलवार की सुबह नगर की श्री बालाजी भक्त मंडली के पदाधिकारियों द्वारा बालाजी महाराज का भव्य श्रृंगार कर विशेष चोला चढ़ाया। इसके बाद यहां बाबा के भक्तों ने पूजा-अर्चना की। इसके बाद बाबा का भोग लगाया गया। आरती के अलावा यहां हनुमान चालीसा का पाठ और अन्य धार्मिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए। उसके बाद यहां सभी को प्रसाद का वितरण किया गया। इस मौके पर सौरभ देवल, निशान्त देवल, जितेन्द्र शर्मा, रितिक, ऋषभ, प्रांजल देवल, मंयक माहेश्वरी आदि मौजूद रहे। इधर नगर के मोहल्ला संख्या चार स्थित श्री संकट मोचन दरबार में दोपहर को यहां भक्तों ने सुंदरकांड का पाठ कराया। जिसमें दरबार के मंहत संजय शर्मा ने यहां विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान संपन्न कराए। बाद में आरती के बाद प्रसाद का वितरण किया गया |

About Samrat 24

Check Also

आग में बेटी का दहेज जलकर खाक, पीड़ित ने मुख्यमंत्री से मुआवजे की लगाई गुहार

बदायूं 30 मार्च। कादर चौक थाने के गांव टुंगसईया में बीते दिनों एक झोंपड़ीनुमा घर …