8:16 am Sunday , 4 May 2025
ब्रेकिंग न्यूज़

स्वर्गीय मुलायम सिंह की जयंती पर पूर्व मंत्री आबिद रजा ने किया श्रदेय नेताजी को याद

समाजवादी पार्टी के संरक्षक व पूर्व मुख्यमंत्री श्रदेय नेताजी (स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव) की जयंती के मौके पर पूर्व मंत्री आबिद रजा के निवास स्थान पर नेताजी को शत शत नमन करते हुए सपा कार्यकर्ताओं द्वारा याद किया गया।

इस मौके पर आबिद रजा ने नेता जी की तस्वीर पर पुष्प अर्पित करते हुए कहा कि स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव जी को देश में नेताजी का खिताब मिला और उन्हें धरती पुत्र कहा जाता है। क्योंकि नेताजी ने अपनी जिंदगी में किसान, नौजवान, गरीब, मजदूर, छात्रों के लिए संघर्ष किया। उन्होंने जनता के दिलों में अहम जगह बनाई उनकी जीवन शैली व कार्यशैली से सपा कार्यकर्ताओं को प्रेरणा लेनी चाहिए।

इस मौके पर पूर्व डी जी सी जवाहर सिंह यादव, पूर्व जिला अध्यक्ष साजिद नेता, पूर्व जिला उपाध्यक्ष मोहतशाम सिद्दीकी, पूर्व जिला उपाध्यक्ष अल्पसंख्यक सभा मोहम्मद मियां, समाजवादी विधानसभा अध्यक्ष ओमवीर सिंह यादव, नगर अध्यक्ष समाजवादी पार्टी फरहत अली, पूर्व उपाध्यक्ष समाजवादी बलवीर सिंह यादव, पूर्व उपाध्यक्ष समाजवादी महेश सक्सेना, प्रदेश सचिव अल्पसंख्यक अफसर अली, अनवर खां सभासद, अबरार भाई सभासद, नवेद सभासद, अली फरशोरी, छोटू, बब्लू, सी एल गौतम, दिनेश भारती, हर्षित यादव, जाहिद गाज़ी जिला अध्यक्ष समाजवादी छात्रसभा, भईय भाई, क्रांति यादव, अनीस सिद्दीकी, पूर्व सभासद इकबाल अंसारी, पूर्व सभासद आमिर अंसारी, साकिब भाई, स्वाले चौधरी, कौसर अली, वसीम सैफी, फहीम, अहमद फ़रशोरी, समेत सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

About Samrat 24

Check Also

बाबा इंटरनेशनल स्कूल में धूमधाम से मनाई गई बैशाखी

बिल्सी : दिनांक- 15-04-2025 को बाबा इंटरनेशनल स्कूल में हर्षोल्लास से वैशाखी मनाई गई। इस …