8:38 am Sunday , 4 May 2025
ब्रेकिंग न्यूज़

पुलिस लाइन बदायूँ में “पुलिस झंडा दिवस” का आयोजन

बदायूं: “पुलिस झंडा दिवस” के अवसर पर डॉ0 बृजेश कुमार सिंह वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बदायूँ , द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन क्वार्टर गार्द पर पुलिस ध्वजारोहण कर समस्त पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को संबोधित किया गया। साथ ही पुलिस महानिदेशक , उत्तर प्रदेश, लखनऊ के संदेश को पढ़कर सुनाया गया एवं सभी को अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए पुलिस ध्वज की गरिमा बनाये रखने हेतु प्रेरित किया गया। उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग के वीर जवानों के शौर्य, कर्तव्य परायणता एवं उत्कृष्ट कर्तव्यनिष्ठा के फलस्वरुप ही भारत के प्रथम प्रधानमंत्री, जवाहर लाल नेहरु द्वारा दिनांक 23.11.1952 में सर्वप्रथम उ0प्र0 पुलिस को पुलिस ध्वज प्रदान किया गया था। उ0प्र0 पुलिस पूरे भारत का प्रथम राज्य पुलिस बल है, जिसे उसके अप्रतिम योगदान के फलस्वरुप पुलिस कलर अर्थात पुलिस ध्वज प्रदान किया गया है, जो हम सभी के लिए गर्व का विषय है। इसी क्रम में जनपद के समस्त अधिकारी/कर्मचारियों द्वारा थाना/चौकियों में ससम्मान पुलिस ध्वज का प्रतीक लगा कर “पुलिस झंडा दिवस” मनाया गया।

About Samrat 24

Check Also

उन्नाव:-SP दीपक भूकर की तेज़ कार्रवाई! दो घंटे में बरामद की गई गायब मासूम बच्ची

उन्नाव-जिले में एक मासूम बच्ची के लापता होने पर पुलिस की मुस्तैदी और तत्परता देखने …