उघैती: कस्बा उघैती में बदायूं बिजनौर मार्ग पर मौरंग से भरा ट्रक अचानक पलट गया हादसा उस वक्त हुआ जब मौरंग से भरा ट्रक मौरंग को प्रेशर द्वारा उतार रहा था जैसे ही प्रेशर पूर्ण हुआ ट्रक अपना नियंत्रण खो बैठा और पास में ही लगे बिजली के पोल से जा टकराया।पोल से टकराने के विद्युत की बड़ी लाइन भी मार्ग पर गिरी वहीं विद्युत पोल भी टूट गया।हादसे में ट्रक चालक बाल बाल बच गया।जानकारी प्राप्त में बताया गया उत्तराखंड से मौरंग लेकर आ रहा था ट्रक जो कस्बा उघैती में बदायूं बिजनौर मार्ग पर पोल से टकरा कर पलट गया।विद्युत कर्मचारियों को विद्युत लाइन टूटने की सूचना प्राप्त हुई तत्काल विद्युत सप्लाई को बंद कर लाइन को मार्ग से हटाया।
