6:32 am Sunday , 4 May 2025
ब्रेकिंग न्यूज़

नगर से उमराह के लिए जायरीनों का एक जत्था शनिवार की देर रात मक्का मदीना के लिए रवाना हुआ

बिसौली। नगर से उमराह के लिए जायरीनों का एक जत्था शनिवार की देर रात मक्का मदीना के लिए रवाना हुआ। इस दौरान परिवार वालों, रिश्तेदारों व शुभचिंतकों ने उमराह को जा रहे जायरीनों को बारी – बारी से गले लगाकर उन्हें फूल मालाओं से नवाजा। हाफिज शरीफ जामी के नेतृत्व में तैयब मंसूरी, सादिक अली, वली मोहम्मद, चांद मियां, मास्टर सलीम आदि जायरीनों ने रवानगी के मौके पर पाक परवर – दिगार की बारगाह में हाथ उठाकर मुल्क की तरक्की व अमन – चैन की दुआएं मांगी। हाफिज शरीफ जामी ने कहा उमरा करने के बाद हिंदुस्तान की खुशहाली के लिए दुआ करूंगा। उन्होंने बताया हर मुसलमान की सबसे बड़ी ख्वाहिश हज व उमरा करने की होती है। दुआ करूंगा कि हज व उमरा करने का मौका हर मुसलमान को नसीब हो। इस मौके पर चांद मंसूरी, पूर्व सभासद बाबू कुरैशी, हाजी रफीक, साबिर कुरैशी, सलमान, आसिफ, इमरान, रिजवान, दानिश आदि अकीदतमंद मौजूद रहे।

About Samrat 24

Check Also

पत्रकारो के हित के लिए सम्मान सुरक्षा के लिए हमेशा तत्पर रहूंगा – ठा वेदपाल सिंह

बदायू – आल इण्डिया रिपोटर्स एसोसिएशन आईरा वदायू के जिलाध्यक्ष के चुनाव के लिए आईरा …